Indian Railway: काशी विश्वनाथ से जगन्नाथ पुरी तक करें सबके दर्शन, जानें भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के बारे में

डीएन ब्यूरो

IRCTC की देखों अपना देश योजना के तहत अब यात्री एक ही किराए में काशी विश्वनाथ से लेकर जगन्नाथ पुरी तक के दर्शन कर पाएंगे। पढ़िए पूरी डीटेल डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन देती हैं कई सुविधाएं (फाइल फोटो)
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन देती हैं कई सुविधाएं (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय रेलवे पर्यटन एवं खानपान निगम लिमिटेड यानी IRCTC देखो अपना देश योजना के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को श्री जगन्नाथ यात्रा के लिए चला रहा है। भारत गौरव टूरिस्ट की ये स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के सभी प्रसिद्ध धार्मिक और विरासत स्थलों का भ्रमण करवाने वाली हैं।   

IRCTC की स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 8 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 15 नवंबर को सुबह 11 बजे वापस लौटेगी। 

इस स्पेशल यात्रा के किराए को लेकर IRCTC ने बताया कि वातानुकूलित थ्री टियर कोच वाली इस ट्रेन के किराये में ही लोगों को यात्रा के दौरान खानपान, होटल, स्थानीय परिवहन साधनों आदि का पूरा खर्च शामिल होगा। इसका किराया 28 हजार 650 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू होगा। जिसे यात्री आसान मासिक किश्तों में भी भर सकते है। 

बता दें कि इस ट्रेन पर सवार होने के लिए गाज़ियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशनों पर हाल्ट की सुविधा दी जाएगी।










संबंधित समाचार