भारतीय नौसेना का MiG-29k एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला
रविवार को गोवा में भारतीय नौसेना का मिग-29के का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट सुरक्षित तरीके से इजेक्ट होने में कामयाब हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
पणजीः रविवार को भारतीय नौसेना का मिग-29के का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। जिस दौरान ये हादसा हुआ।
हालांकि हादसे में पायलट को किसी तरह की चोट नहीं आई है। हादसे में पायलट सुरक्षित तरीके से इजेक्ट होने में कामयाब हो गया है। पायलट की हालत बेहतर है। फिलहाल हादसे के कारण के बारे में अभी तक नहीं पता चला है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
Goa: बुजुर्ग कारोबारी की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
Indian Navy: Today at around 1030 hours a MiG-29K aircraft, on a routine training sortie, crashed in Goa. The pilot of the aircraft ejected safely and has been recovered. An enquiry to investigate the incident has been ordered. pic.twitter.com/wOCCo9qunU
— ANI (@ANI) February 23, 2020
भारतीय नौसेना ने सूचना देते हुए बताया है कि- आज एक मिग-29K विमान अपनी रूटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान 10:30 बजे के आसपास गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
बजट पर आप नेता अमित पालेकर का आया बड़ा बयान सामने, जानिए क्या कहा