भारतीय नौसेना का MiG-29k एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला

डीएन ब्यूरो

रविवार को गोवा में भारतीय नौसेना का मिग-29के का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट सुरक्षित तरीके से इजेक्ट होने में कामयाब हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

मिग-29K (फाइल फोटो)
मिग-29K (फाइल फोटो)


पणजीः रविवार को भारतीय नौसेना का मिग-29के का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। जिस दौरान ये हादसा हुआ। 

हालांकि हादसे में पायलट को किसी तरह की चोट नहीं आई है।  हादसे में पायलट सुरक्षित तरीके से इजेक्ट होने में कामयाब हो गया है। पायलट की हालत बेहतर है। फिलहाल हादसे के कारण के बारे में अभी तक नहीं पता चला है और जांच जारी है। 

भारतीय नौसेना ने सूचना देते हुए बताया है कि- आज एक मिग-29K विमान अपनी रूटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान 10:30 बजे के आसपास गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।










संबंधित समाचार