भारत की प्रमुख पर्वतारोही बलजीत कौर नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से लापता, मालू की गिरने से मौत

भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही बलजीत कौर (27) नेपाल के ‘माउंट अन्नपूर्णा’ के शिखर से उतरते समय ‘चौथे कैंप’ के पास से लापता हो गयीं। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 April 2023, 1:57 PM IST
google-preferred

काठमांडू: भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही बलजीत कौर (27) नेपाल के 'माउंट अन्नपूर्णा' के शिखर से उतरते समय 'चौथे कैंप' के पास से लापता हो गयीं। एक अभियान आयोजक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इससे ठीक एक दिन पहले एक अन्य भारतीय पर्वतारोही की 6000 मीटर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के किशनगढ़ निवासी अनुराग मालू सोमवार को अन्नपूर्णा पर्वत के तीसरे कैंप से उतरते समय लापता हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नेपाली समाचार पत्र 'द हिमालयन टाइम्स' के मुताबिक, सोमवार को चौथे कैंप से नीचे उतरते समय 6000 मीटर की ऊंचाई से हिम दरार में गिरने से उनकी (मालू की) मौत हो गई।

पिछले साल मई में, हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर ने 'माउंट ल्होत्से' को फतह किया और एक ही मौसम में 8000 मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं।

'पायनियर एडवेंचर' के अध्यक्ष पसंग शेरपा ने बताया कि बलजीत कौर चौथे कैंप के पास से उस वक्त लापता हो गईं, जब वह जरूरी ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना चोटी पर चढ़ने के बाद वहां से उतर रही थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, शेरपा ने कहा, 'हमने बलजीत को खोजने के लिए अभी तीन हेलीकॉप्टर भेजे हैं। हालांकि, वह अभी भी लापता है।'

'सेवन समिट ट्रेक्स' के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने बताया कि सर्दियों के मौसम में 'के-2' के शिखर पर पहुंचने वाले आयरलैंड के पहले व्यक्ति नोएल हन्ना ने कल रात कैंप चार में अंतिम सांस ली। आयोजकों ने कहा कि उनके शव को आधार शिविर वापस लाने के प्रयास जारी हैं।

माउंट अन्नपूर्णा दुनिया का दसवां सबसे ऊँचा पर्वत है, जो समुद्र तल से 8,091 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसकी चढ़ाई अत्यंत दुर्गम होती है।

Published : 
  • 18 April 2023, 1:57 PM IST

Advertisement
Advertisement