Exercise Topchi: भारतीय सेना ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी, जानिये ‘एक्सरसाइज तोपची’ के बारे में

भारतीय सेना का वार्षिक हथियारों का प्रदर्शन और प्रशिक्षण अभ्यास ‘एक्सरसाइज तोपची’ रविवार को यहां देवलाली में स्कूल ऑफ आर्टिलरी की ओर से आयोजित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2024, 5:28 PM IST
google-preferred

नासिक: भारतीय सेना का वार्षिक हथियारों का प्रदर्शन और प्रशिक्षण अभ्यास ‘एक्सरसाइज तोपची’ रविवार को यहां देवलाली में स्कूल ऑफ आर्टिलरी की ओर से आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम लेफ्टिनेंट जनरल एस हरिमोहन अय्यर, एवीएसएम, कमांडेंट स्कूल ऑफ आर्टिलरी और सीनियर कर्नल कमांडेंट रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

‘एक्सरसाइज तोपची’ के तहत बंदूकें, मोर्टार, रॉकेट, ड्रोन और विमानन संपत्तियों सहित मारक क्षमता और निगरानी साजो-सामान के एकीकृत उपयोग का प्रदर्शन किया।

‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत के-9 वज्र, एसपी गन सिस्टम, धनुष, 105 मिमी इंडियन फील्ड गन (आईएफजी)/लाइट फील्ड गन (एलएफजी) सिस्टम और पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर जैसे स्वदेशी निर्मित तोपखाने उपकरण प्रदर्शित किए गए।

अभ्यास में बंदूकधारियों की अदम्य इच्छाशक्ति, दक्षता और तोपखाने की रेजिमेंट की तैयारियों का प्रदर्शन किया गया। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, डिफेंस सर्विसेज टेक्निकल स्टाफ कोर्स, पुणे, नेपाल आर्मी कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के छात्र अधिकारी, भारतीय सेना और नागरिक प्रशासन के सेवारत अधिकारी इस कार्यक्रम के गवाह बने।

No related posts found.