Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी पर सेना ने जारी किये ये भावुक वीडियो, देश भर में शहीदों को श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

पुलवामा हमले के दो साल पूरे होने पर देश भर में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ उनकी बहादुरी को नम आंखों से याद किया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय सेना ने भी आज एख भावुक वीडियो जारी किया है। पूरी रिपोर्ट

दो साल पहले हुए हमले में शहीद हुए थे 40 जवान (फाइल फोटो)
दो साल पहले हुए हमले में शहीद हुए थे 40 जवान (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दो साल पहले आज के ही दिन जम्मू-कश्मी के पुलवामा में हुए नापाक हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गये थे। इस हमले की दूसरी बरसी पर देश भर में शहीद हुए बीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है और नम आंखों से उनकी बहादुरी को भी याद किया जा रहा है। सीआरपीएफ समेत कई सैन्य संगठनों, राजनेताओं, बड़ी शख्सियतों समेत आम जनता अमर शहीदों के श्रद्धांजलि दे रही है। इस मौके पर भारतीय सेना ने भी आज एक भावुक वीडियो जारी किया है। 

पुलवामा की दूसरी बरसी पर इंडियन आर्मी ने दो वीडियो जारी किये है। एक वीडियो में सेना के जाबांज जवानों के साथ ही देश को समर्पित एक गीत है। टू ईयर ऑफ पुलवामा के नाम से जारी दूसरे वीडियो में भारतीय सैनिकों की जाबांजी के साथ ही देश के आम आदमी को अंदर से झकझोर कर रख देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो में लोकेशन और मैपिंग के साथ पुलवामा की पूरी घटना, कायराना हमला और उसके बाद भारत सरकार समेत भारतीय सेना द्वारा उठाए गये कदमों के बारे में बताया गया है।

चिनार कॉर्प्स इंडियन आर्मी नामक के ट्विटर हैंडल से जारी इस वीडियो के शुरुआत में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है। वीडियो में  बताया गया है कि सीआरपीएफ बटालियन की बसों को टार्गेट करने वाला आत्मघाती आतंकवादी सिर्फ 20 वर्ष का आदिल अहमद डार था।

वीडियो के आखिर में दो शेर भी लिखे गए हैं जो इस हमले की साजिश और सैनिकों की शहादत पर आधारति है। शेर कुछ इस प्रकार हैं-

बिठाकर पास बच्चों को जो कल किस्से सुनाता था,
उसे किस्सा बनाने को, क्या जायज ये धमाका था?

पहुंचा घर जो उसके था वो ताबूत था खाली,
उठा जो उसकी चौखट से बहुत भारी जनाजा था।

आज से दो साल पहले 14 फरवरी 2019 की सुबह कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था और कई आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था। भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक के साथ ही इस दौरान भारतीय सेना की जाबांजी की दुनिया भर में चर्चा हुई थी।










संबंधित समाचार