पंजाब के मोगा में फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, पायलट की मौत, वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

डीएन ब्यूरो

पंजाब के मोगा में कस्‍बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास भारतीय वायुसेना एक फाइटर जेट मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हादसे का शिकार हुए फाइटर जेट ने राजस्थान से भरी थी उड़ान
हादसे का शिकार हुए फाइटर जेट ने राजस्थान से भरी थी उड़ान


चंडीगढ़: पंजाब के मोगा में कस्‍बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास भारतीय वायुसेना एक फाइटर जेट मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। इस हादसे में मिग-21 को उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई। वायु सेना ने इस हादसे के जांच के आदेश दे दिये हैं।

जानकारी के मुताबिक इस फाइटर जेट ने ट्रेनिंग के दौरान राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा और हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी। इसी दौरान बाघापुराना के पास फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस मिग-21 को उड़ा रहे पायलट अभनव की इस हादसे में मौत हो गई। एय़र फोर्स ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं।

उड़ान के दौरान जब अभिनव फाइटर जेट को लेकर वापस आ रहे थे, तभी उनका विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर वायुसेना की एक टीम भेजी गई। काफी खोजने के बाद भी अभिनव का पता नहीं चल सका।

भारतीय वायुसेना द्वार मिग 21  विमान की दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।










संबंधित समाचार