Indian Administrative Service: राजस्थान के नए मुख्य सचिव पंत ने कार्यभार संभाला

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुधांश पंत ने सोमवार को राजस्थान के मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2024, 5:57 PM IST
google-preferred

जयपुर:  भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुधांश पंत ने सोमवार को राजस्थान के मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया।

इस अवसर पर पंत ने कहा कि प्रशासन पूरी निष्ठा, लगन व मेहनत से काम करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजस्थान सरकार ने उषा शर्मा के रविवार को सेवानिवृत्त होने के बाद पंत को मुख्य सचिव नियुक्त किया।

पदभार ग्रहण करने सचिवालय पहुंचे पंत ने मीडिया से कहा, 'प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जिन्होंने विश्वास कर इस पद का दायित्व सौंपा है। प्रदेश व देश हित में निर्णय किए जाएंगे और प्रशासन द्वारा पूरी निष्ठा, लगन व मेहनत से काम किया जाएगा जिससे राज्य के नागरिकों को राहत मिल सके।'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की विकसित भारत बनाने की भावना के अनुरूप प्रशासनिक कार्रवाई होगी। राजस्थान भी विकसित भारत का मजबूत स्तंभ होगा।'

पंत ने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति को और सुदृढ़ करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

केंद्र व राज्य के बीच समन्वय संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'केंद्र से निश्चित रूप से बहुत अच्छा समन्वय रहेगा। केंद्र से पूरा सहयोग हमें मिलता रहेगा।'

पंत मुख्य सचिव के साथ साथ राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड राजस्थान, उदयपुर के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1991 बैच के अधिकारी पंत दिसंबर 2022 से केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर थे। वह दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव थे। केंद्र ने रविवार को उन्हें कार्यभार से मुक्त कर दिया।

उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है। राजस्थान में अपने करियर के दौरान विभिन्न विभागों के सचिव के रूप में कार्यभार संभालने के अलावा पंत ने जैसलमेर, झुंझुनू, भीलवाड़ा और जयपुर में जिला कलेक्टर के रूप में कार्य किया है।

 

No related posts found.