एसीसी अंडर-19 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अभियान शुरू करेगा भारत

भारत शुक्रवार को एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) पुरुष अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 December 2023, 3:51 PM IST
google-preferred

दुबई: भारत शुक्रवार को एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) पुरुष अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा।

पाकिस्तान शुरूआती दिन के दूसरे मैच में नेपाल के सामने होगा। भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना रविवार को होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अमीरात क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आयोजित किये जा रहे इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में आठ टीम शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।

इन टीम को चार चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में भारत, अफगानिस्तान, नेपाल और पाकिस्तान शामिल हैं।

पूल बी में बांग्लादेश, जापान, श्रीलंका और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात मौजूद हैं।

प्रत्येक दो ग्रुप में से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जो 15 दिसंबर को खेले जायेंगे।

टूर्नामेंट का फाइनल 17 दिसंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। वहीं सभी ग्रुप मैच और सेमीफाइनल आईसीसी अकादमी ओवल्स एक और दो में खेले जायेंगे।

टूर्नामेंट के सभी मैच स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होंगे।

 

Published : 
  • 6 December 2023, 3:51 PM IST

Related News

No related posts found.