भारत के लिए सुनहरा मौका..फीफा 2020 के अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी मिली
FIFA 2020 U-17 Women's World Cup:भारत इसकी मेजबानी करने वाला बनेगा दूसरा एशियाई देश। इससे पहले 2016 में जॉर्डन ने मेजबानी की थी। फीफा की सीनियर महिला टीम रैंकिंग में भारत 62वें स्थान पर है।
नई दिल्ली: फीफा ने भारत के फुटबॉल प्रेमियों के लिए को खुश करने के लिए बड़ा ऐलान किया है। फीफा ने साल 2020 के अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी भारत को सौंपी है। यह पहली बार है जब भारत को अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप आयोजन करवाने की जिम्मेदारी मिली है।
CONFIRMED: @IndianFootball will host the 2020 #U17WWC in #India ??. pic.twitter.com/kvRMR80RMO
— FIFA Women's World Cup ?? (@FIFAWWC) March 15, 2019
आयोजन को लेकर फीफा काउंसिल की बैठक मियामी में चल रही थी। जिसमें भारत ने फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए मेजबानी का अधिकार हासिल किया। इससे पहले साल 2017 में भारत अंडर-17 पुरुष फीफा विश्व कप की मेजबानी कर चुका है।
यह भी पढ़ें |
जानिये फीफा रैंकिंग लिस्ट में कहां खड़ा है भारत
IPL 2019: सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार किये गये नियुक्त
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने एक ट्वीट के मााध्यम से इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि भारत को जिम्मा दिए जाना भारत के लिए बेहद गौरव और सम्मान की बात है।
A very proud moment and a honour that our country #India and #AIFF has been confirmed as the host of #FIFA U-17 Women’s World Cup in 2020. We will strive to make it a grand success.@FIFAcom @fifamedia @IndianFootball @fni #football #IndianFootball #ShePower #BackTheBlue
यह भी पढ़ें | फीफा: 2015-18 वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ डालर के मुनाफे की उम्मीद
— Praful Patel (@praful_patel) March 15, 2019
गौरतलब है कि विश्व में फीफा सीनियर महिला टीम रैंकिंग में भारत 62वें स्थान पर है जबकि एशिया में 11वां स्थान है। भारत में आयोजन होने से महिला फुटबॉल को काफी बढ़ावा मिलेगा। बताते चलें पुरुषों के फीफा विश्व कप में यूरोपीय देशों की धाक रहती है। जबकि महिला अंडर-17 विश्व कप में एशियाई देशों का दबदबा है।