भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से

डीएन ब्यूरो

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। यह मैंच दक्षिण अफ्रिका के केप टाउन में खेला जायेगा।

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम


नई दिल्‍ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। बता दें कि यह मैंच दक्षिण अफ्रिका के केप टाउन में खेला जायेगा। 

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, इसलिए इस टेस्ट सीरिज को जीतने के लिए अभी से भारतीय खिलाड़ी को जी-जान लगाना होगा। भारतीय टीम का ऐसा मानना है कि साउथ अफ्रीका की पिच तेज़ और उछाल वाली है इसलिए टीम इंडिया के लिए ये दौरा कठिन होता है।

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के खेली जानी है।

पहला टेस्ट मैच न्यूलैंड्स के केप टाउन में 5 जनवरी से 9 जनवरी तक खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 2.00 बजे से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट मैच सुपरस्पोर्ट पार्क के सेंचुरियन में 13 जनवरी से 17 जनवरी तक खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। तीसरा टेस्ट मैच न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में 24 जनवरी से 28 जनवरी के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

 










संबंधित समाचार