भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर, रोहित शर्मा चौथे वनडे में लगाएंगे 'चौथा दोहरा शतक'
दोहरे शतक जमाने में माहिर भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरूवार को चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अंतरराष्ट्रीय मैचों का अपना ‘दोहरा शतक’ यादगार बनाना चाहेंगे । डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
हैमिल्टन: दोहरे शतक जमाने में माहिर भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरूवार को चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अंतरराष्ट्रीय मैचों का अपना ‘दोहरा शतक’ यादगार बनाना चाहेंगे। श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारतीय टीम की नजरें ‘क्लीन स्वीप ’ पर रहेगी ।
वहीं वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बना चुके रोहित कार्यवाहक कप्तान के रूप में अपने उम्दा रिकार्ड को कायम रखना चाहेंगे। सेडन पार्क की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर न्यूजीलैंड के लिये फार्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा ।
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup: रोहित शर्मा ने रचा नया इतिहास, विश्व कप में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
भारत अगर 4.0 की बढत बना लेता है तो किसी भी प्रारूप में 52 साल में न्यूजीलैंड में यह उसकी सबसे बड़ी जीत होगी । भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था । बाकी दो मैचों में भारत के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है । \
न्यूजीलैंड के लिये यह श्रृंखला हर विभाग में निराशाजनक रही है । उसके बल्लेबाज कुलदीप और चहल की गेंदों को पढ नहीं पा रहे । शमी भी पहले स्पैल में काफी प्रभावी रहे हैं। विलियमसन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाये । वहीं मार्टिन गुप्टिल फ्लाप रहे हैं ।टाम लाथम और रोस टेलर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे । गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल रहा है । तेज गेंदबाज डग ब्रासवेल और लेग स्पिनर ईश सोढी भी नहीं चल पाये। हरफनमौला जिम्मी नीशाम को टीम में शामिल किया गया है । (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका