IND vs BAN: भारत ने 297 रन बनाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, संजू-सूर्या ने काटा गर्दा

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 297 रन बनाकर कई बड़े रिकॉर्डस अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2024, 9:45 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 297 रन बनाकर कई बड़े रिकॉर्डस स्थापित किए। संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक (111) की बदौलत टीम इंडिया ने बतौर फुल मेंबर देश टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड (Highest T20I Score) को अपने नाम कर लिया है। 

इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2019 में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 278 रन बनाए थे, लेकिन अब यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है। 

बल्लेबाजों ने दिखाया दम

यह दूसरा ऐसा मौका है, जब भारतीय टीम ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 250 रन का आंकड़ा पार किया। संजू सैमसन के शतक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 35 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन बनाए। इसके अलावा रियान पराग (Riyan Parag) ने 13 गेंदों पर 34 रन बनाए। 

इस पारी के साथ बनने वाले रिकॉर्ड्स 

1. T20I में सबसे बड़ा स्कोर (फुल मेंबर देश)
भारत टी20 इंटरनेशनल में अब सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। 

2. सबसे तेज 100 रन 
भारतीय टीम ने सिर्फ 7.1 ओवर में 100 रन पूरे किए थे। यह भारतीय टीम का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक है।

3. सबसे तेज 100, 150, 200 और 250 रन
इस मैच के दौरान टीम इंडिया ने अपने टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज 100, 150, 200 और 250 रन पूरे किए। 

4. T20I में भारत का हाइएस्‍ट पावरप्ले स्कोर
भारतीय टीम ने इस मैच के पावरप्ले में 82/1 का स्कोर करके अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 

5. भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक 
संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 40 गेंदों में शतक ठोका, जो बतौर भारतीय रोहित शर्मा (35 गेंद) के बाद लगाए जाने वाला दूसरा सबसे तेज शतक है। 

6. T20I में टीम इंडिया द्वारा इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के
भारतीय टीम ने इस पारी में कुल 22 छक्के लगाए, जो टी20 में भारत की तरफ से एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/