भारत के लिये ऐतिहासिक हो सकते हैं 95वें अकादमी पुरस्कार, ऑस्कर को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत के लिए 95वें अकादमी पुरस्कार ऐतिहासिक हो सकते हैं क्योंकि, इस साल फिल्म 'आरआरआर' के हिट गीत 'नाटू नाटू' के साथ भारतीय डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' और 'द एलीफैंट व्हिस्परर्स' ऑस्कर पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट हुई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारत के लिए 95वें अकादमी पुरस्कार ऐतिहासिक हो सकते हैं क्योंकि, इस साल फिल्म 'आरआरआर' के हिट गीत 'नाटू नाटू' के साथ भारतीय डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' और 'द एलीफैंट व्हिस्परर्स' ऑस्कर पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट हुई है।

ऑस्कर समारोह का आयोजन सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा।

फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' गाने को मूल गीत के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जबकि 'ऑल दैट ब्रीथ्स' बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' बेस्ट लघु डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में शामिल है।

ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में निर्मित फिल्म, वृत्तचित्र ने ऑस्कर में इतने नामांकन अर्जित किए हैं। प्रशंसकों को इनके साथ ऑस्कर के भारत आने की उम्मीद है।

भारत इस बार ऑस्कर के मंच पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा। कार्यक्रम में 'नाटू नाटू' के संगीतकार एमएम कीरावनी और गायक राहुल सिप्लिगुंज-काल भैरव मंच पर प्रदर्शन के लिए मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी समारोह में पुरस्कार प्रदान करती हुई नजर आएंगी।

वहीं, 'आरआरआर' के प्रमुख कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर और निर्देशक एस एस राजामौली भी फिल्म की टीम का उत्साह वर्द्धन करने के लिए दर्शकों में मौजूद रहेंगे।

‘‘ऑल दैड ब्रीथ्स’’ जहां शौनक सेन की बनाई डॉक्यूमेंट्री है, वहीं ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को कार्तिकी गोंसाल्विस ने बनाया है। दोनों ही वृत्तचित्र पर्यावरण के सामने मौजूद चुनौतियों और उसके प्रभाव पर आधारित हैं।

फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इस मौके पर कहा कि उम्मीद है कि अगला दशक भारत का होगा।

'नाटू नाटू', 'ऑल दैट ब्रीथ्स' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की ऑस्कर संभावनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे आशा है कि हम जीतेंगे, और हम इस बार तीन ऑस्कर घर लाएंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो इसका मतलब है कि हम दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और वे दरवाजे कहीं तो खुलेंगे।'










संबंधित समाचार