COVID-19 in India: कोरोना ने फिर ध्वस्त किये सारे रिकार्ड, जानिये कितने नये मामले आये सामने

देश में कोरोना की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। कोविड-19 के नये मामलों ने फिर नया रिकार्ड बना डाला है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पिछले 24 घंटे में सामने आये कुल मामलों की संख्या

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2021, 10:03 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है बल्कि इसके उलट इसकी रफ्तार में तेजी देखने को भी मिल रही है, जो बेहद चिंताजनक है। देश में सामने आये कोरोना संक्रमण के नये मामलों ने फिर पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये है। बुधवार को देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल 4,12,618 नए मामले दर्ज किए गए। यह दूसरी बार है, जब देश में कोरोना के केस 4 लाख के पार गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामलों ने फिर से सरकार और देश के आम आदमी की चिंताएं बढा दी है।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 4,12,262 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण कुल 3,980 मरीजों की भी मौत हो गई। मौत का यह आंकड़ा भी बेहद ज्यादा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कुल 3,29,113 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज भी किया गया।

कोरोना के नये मामलों की स्थिति निम्न तरह से है। 

24 घंटे में कुल नेय केस- 4,12,262 
24 घंटे में कुल मौतों की संख्या-3,980 
24 घंटे में डिस्चार्ज संक्रमितों की संख्या- 3,29,113 
देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामले : 2,10,77,410
कुल रिकवरी: 1,72,80,844 
कुल मौतें: 23,01,68
एक्टिव केसों की संख्या: 35,66,398 
कुल वैक्सीनेशन: 16,25,13,339

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 12 राज्यों में एक लाख से ज्यादा, 7 राज्यों में 50 हजार से एक लाख और 17 राज्यों में 50 हजार से कम कोरोना के एक्टिव केस हैं। 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के केस हर दिन 2.4 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं। 

Published : 

No related posts found.