इमरान की फर्जी टिप्पणी को लेकर भारत ने लगायी फटकार

भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फर्जी खबरों को ट्वीट करने और फिर उन्हें हटाने की बार-बार की आदत को लेकर उनकी तीखी आलोचना की है।

Updated : 4 January 2020, 1:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फर्जी खबरों को ट्वीट करने और फिर उन्हें हटाने की बार-बार की आदत को लेकर उनकी तीखी आलोचना की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा फर्जी खबर ट्वीट की। पकड़े गये। ट्वीट हटा दिया। फिर वही करेंगे। 

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया का बयान बना चिंता की विषय

कुमार ने अपने ट्वीट में “पुरानी आदतें बमुश्किल जाती हैं  हैशटैग भी किया। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा कि यह फर्जी खबर कुछ साल पहले बंगलादेश से जारी एक वीडियाे की है। खान ने हालांकि बाद में अपने ट्वीट को हटा दिया था। (वार्ता)