Govt Job: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 50 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानें कितनी होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नौकरी का बंपर ऑफर निकला है, जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पद पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए बैंक ने 51 पोस्ट जारी किया है, जिसकी आवेदन तारीख शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस के आधार पर हो रही है और यह कॉन्ट्रैक्ट केवल एक वर्ष के लिए होगा। इस पद कार्यकाल 3 वर्ष तक रहेगा। आइए फिर आपको वैकेंसी से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं।
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी व संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
UBI ने एक्सटेंड की अप्लाई करने की अंतिम तारीख, इस दिन तक ओपन रहेगी आवेदन विंडो
आयु सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन फीस
इस पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 750 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीएच वर्ग के लिए भुगतान फीस 150 रुपए रखी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन मेरिट बेसिस और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
यह भी पढ़ें |
देश भर में ड़ाक घरों के सभी खाते होंगे ऑनलाइन, बनेगा डिजिटल नेटवर्क
आवेदन तारीख
इस पद की आवेदन तारीख 1 मार्च से शुरू हो चुकी है जो 21 मार्च तक जारी रहेगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं और अप्लाई लिंक पर टैप करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें, फिर डिटेल्स दर्ज करें और दस्तावेज जमा करें। इन सब के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें और एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।