तीन दिनों तक भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सोनौली सीमा रहेगी सील, जानें पर्यटकों के लिए कब शुरू होगा आवागमन

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल की सोनौली बार्डर सीमा को तीन दिनों के लिए सील कर दिया जाएगा। बार्डर सीमा सील रहने के दौरान आपातकालीन सेवा सहित एंबुलेंस को छूट दी जाएगी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सोनौली बार्डर
सोनौली बार्डर


सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सोनौली बार्डर को तीन दिनों के लिए सील करने का निर्णय लिया गया है।

29 मई की रात 12 बजे से एक जून को मतदान होने तक सोनौली बार्डर को सील रखा जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बार्डर सीमा सील रहने के दौरान आपातकालीन सेवा सहित एंबुलेंस, टिकट यात्री, शादी विवाह के लिए आने-जाने वाले वाहन और विदेशी एवं अंतरराज्यीय यात्रियों को छूट दी जाएगी।

एक जून को बार्डर पूरी तरह से सील रहेगा।

जिलाधिकारी रूपनदेही ने सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकारियों को प्रेषित पत्र में लिखा है कि 72 घंटे सीमा सील रहेगी।

वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से ठप रहेगा।

इस आदेश के बाद नेपाल प्रशासन ने सीमा पर बेलहिया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की जांच पड़ताल तेज कर दी है। 










संबंधित समाचार