India-Maldives diplomatic dispute: ‘ईज़माईट्रिप’ ने मालदीव के लिए सभी उड़ान बुकिंग पर रोक लगाई

डीएन ब्यूरो

भारत-मालदीव के बीच राजनयिक विवाद के बीच ‘ईज़माईट्रिप’ ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ ‘एकजुटता’ प्रकट करने के लिए उसकी वेबसाइट ने द्वीपीय राष्ट्र के लिए सभी उड़ान बुकिंग पर रोक लगा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत-मालदीव के बीच राजनयिक विवाद
भारत-मालदीव के बीच राजनयिक विवाद


नयी दिल्ली:  भारत-मालदीव के बीच राजनयिक विवाद के बीच ‘ईज़माईट्रिप’ ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ ‘एकजुटता’ प्रकट करने के लिए उसकी वेबसाइट ने द्वीपीय राष्ट्र के लिए सभी उड़ान बुकिंग पर रोक लगा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘ईज़माईट्रिप’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, “लक्षद्वीप का पानी और बीच (समुद्र तट) मालद्वीव/सेशल्स जैसे ही अच्छे हैं। हम ‘ईज़माईट्रिप’ पर इस बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए खास पेशकश लेकर आएंगे जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल में गए थे।”

पिट्टी ने पर्यटकों से 'अयोध्या की प्राचीनता और लक्षद्वीप की बेमिसाल खूबसूरती से रू-ब-रू होने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा, “मालदीव की बुकिंग को ना कहें तथा अयोध्या एवं लक्षद्वीप की सैर करें।”

एक अन्य पोस्ट में पिट्टी ने कहा, “अयोध्या की प्राचीनता और लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता से रू-ब-रू होने के लिए ‘ईज़माईट्रिप’ के साथ यात्रा शुरू करें। समृद्ध संस्कृति और लुभावने परिदृश्यों का लुत्फ उठाएं। ”

पिट्टी ने कहा, “ हमारे देश के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए ‘ईज़माईट्रिप’ ने मालदीव के लिए सभी उड़ान बुकिंग पर रोक लगा दी है।”

वहीं, सूत्रों ने बताया कि भारत में मालदीव के राजदूत को सोमवार को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और मालदीव के कई मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों पर कड़ी चिंता व्यक्त की गई।

मालदीव सरकार ने मोदी के खिलाफ अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रविवार को तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया।

 










संबंधित समाचार