

अंतरराष्ट्रीय सड़क महासंघ (आईआरएफ) के मानद अध्यक्ष के के कपिला ने बुधवार को कहा कि सुरक्षित परिवहन प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए समग्र दृष्टिकोण की जरूरत है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय सड़क महासंघ (आईआरएफ) के मानद अध्यक्ष के के कपिला ने बुधवार को कहा कि सुरक्षित परिवहन प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए समग्र दृष्टिकोण की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सड़क की इंजीनियरिंग, वाहन इंजीनियरिंग, प्रवर्तन, शिक्षा और आपातकालीन देखभाल महत्वपूर्ण है।
उन्होंने आगे कहा कि दुनियाभर में घातक सड़क दुर्घटनाओं में भारत की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत से अधिक है और यह आंकड़ा दुनिया में सबसे अधिक है।
कपिला ने सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान देते हुए कहा कि सुरक्षित सड़क बुनियादी ढांचा, यातायात कानूनों का बेहतर अनुपालन, जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहन और सुरक्षा उपायों में निरंतर सुधार से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।
No related posts found.