हॉकी विश्व लीग फाइनल: बेल्जियम को हराकर सेमीफाइल में पहुंचा भारत

भारत ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2017, 9:39 AM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: भारत ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत ने बेल्जियम को पेनेल्टी शूटआउट में 3-2 से हरा दिया है।

भारत ने सडन डैथ में हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर बेल्जियम हराया। निर्धारित समय तक स्कोर 3 –3 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में भी स्कोर 2 – 2 था। इसके बाद सडन डैथ में हरमनप्रीत ने भारत के लिए गोल किया तो वहीं आर्थर वान डोरेन बेल्जियम के लिए गोल नहीं कर सके। इसके बाद मैंच का पासा पलट गया और भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

शूटआउट में भारत के लिए ललित उपाध्याय और रूपिंदर पाल सिंह ने गोल किये जबकि हरमनप्रीत, सुमीत और आकाशदीप के गोल नहीं कर पाये तो वहीं बेल्जियम के लिये आर्थर और जॉन डोमैन ने गोल किए।
 

No related posts found.