हॉकी वर्ल्ड लीग: क्रिकेट के आगे फीकी पड़ रही हॉकी की चमक
भारतीयों के लिए खेल में रविवार का दिन बड़ा खास होने वाला है। एक ओर जहां लंदन के ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम की भिड़ंत पाकिस्तान की टीम से होगी तो वहीं रिवरबैंक अरीना में भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान का मुकाबला कर रही होगी।