महाराष्ट्र: शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद, जानिए आखिर क्यों साईं जन्मभूमि पर मचा बवाल

महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे का साई जन्मस्थान को लेकर दिए बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर 19 जनवरी से शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद बुलाया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 19 January 2020, 10:26 AM IST
google-preferred

मुंबईः 19 जनवरी से शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद बुलाया गया है. साईं भक्तों का आरोप है कि महाराष्ट्र सरकार आस्था से खिलवाड़ कर रही है। दरअसल ये सब शुरु हुआ है सीएम उद्धव ठाकरे के विवादित बयान की वजह से।

जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी में साई बाबा जन्मस्थान पर सुविधाओं का विकास करने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की थी। तब से ये विवाद घहराया हुआ है। कुछ श्रद्धालु पाथरी को साई बाबा का जन्मस्थान मानते हैं जबकि शिरडी के लोगों का दावा है कि उनका जन्मस्थान अज्ञात है।

 शिरडी में ग्रामीणों और ट्रस्ट से जुड़े लोगों के बीच कई दौर की बैठकों के बाद ये फैसला किया गया है कि रविवार यानि 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा, लेकिन बंद के बावजूद मंदिर खुला रहेगा। 

Published : 
  • 19 January 2020, 10:26 AM IST

Advertisement
Advertisement