महाराष्ट्र: शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद, जानिए आखिर क्यों साईं जन्मभूमि पर मचा बवाल
महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे का साई जन्मस्थान को लेकर दिए बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर 19 जनवरी से शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद बुलाया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
मुंबईः 19 जनवरी से शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद बुलाया गया है. साईं भक्तों का आरोप है कि महाराष्ट्र सरकार आस्था से खिलवाड़ कर रही है। दरअसल ये सब शुरु हुआ है सीएम उद्धव ठाकरे के विवादित बयान की वजह से।
यह भी पढ़ें |
मुंबई: MTNL की 9 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 100 से अधिक फंसे
जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी में साई बाबा जन्मस्थान पर सुविधाओं का विकास करने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की थी। तब से ये विवाद घहराया हुआ है। कुछ श्रद्धालु पाथरी को साई बाबा का जन्मस्थान मानते हैं जबकि शिरडी के लोगों का दावा है कि उनका जन्मस्थान अज्ञात है।
Maharashtra: Devotees visit Shirdi Sai Baba temple amid bandh called today in #Shirdi town, against CM Uddhav Thackeray's reported comment calling Pathri (in Parbhani) as Sai Baba's birthplace. pic.twitter.com/z5nPzxMiFZ
यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में जेल से फरार हुआ कैदी, मामला दर्ज
— ANI (@ANI) January 19, 2020
शिरडी में ग्रामीणों और ट्रस्ट से जुड़े लोगों के बीच कई दौर की बैठकों के बाद ये फैसला किया गया है कि रविवार यानि 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा, लेकिन बंद के बावजूद मंदिर खुला रहेगा।