मुख्यमंत्री और राममंदिर पर अशोभनीय टिप्पणी दो युवकों को पड़ी भारी, पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के थाना भिटौली में एक अनोखा मामला सामने आया है। दो युवकों ने मुख्यमंत्री और अयोध्या के राममंदिर को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी। जनपद के उच्चाधिकारियों के मेल पर भी इसे भेज दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


भिटौली (महराजगंज): जनपद के थाना भिटौली में एक अनोखा मामला सामने आया है। 18 मार्च को दो युवकों ने मुख्यमंत्री व अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर अशोभनीय टिप्पणी मेल द्वारा उच्चाधिकारियों (High Officials) को भेज दी।

इसको गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो मामला भिटौली थाने का निकला। इस पर भिटौली थानाध्यक्ष को जल्द इस पर एक्शन लेने के निर्देश दिए गए। बुधवार को पुलिस ने दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
यह रहा पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार भिटौली व गोरखपुर के दो युवकों ने अपने जानने वालों को धोखे में रखकर विभिन्न सरकारी योजनाओं से प्राप्त होने वाली धनराशि को कूटरचित तरीके से अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के खातों में स्थानान्तरित कराकर धनराशि का प्रयोग कर लिया था।

जब पीड़ित लोगों ने युवकों के खिलाफ स्थानीय थाने पर मुकदमा लिखवाया तो उन पर दवाब बनाने हेतु उन्हें प्रताड़ित करने व उनके खिलाफ कार्यवाही कराने की नियत से इन युवकों ने यह अशोभनीय (Indecent) टिप्पणी लिखकर उच्चाधिकारियों को मेल कर दी।

मुख्यमंत्री और अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर इस अशोभनीय टिप्पणी को देखकर उच्चाधिकारियों के होश उड़ गए। छानबीन के बाद आज दोनों युवकों को भिटौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
यह बने अभियुक्त
थानाध्यक्ष भिठौली पंकज गुप्ता ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त मुबारक अली पुत्र अमीन ग्राम मटिहनिया चौधरी थाना भिटौली का निवासी है। जबकि दूसरा अभियुक्त मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद अरमान पुराना गोरखपुर वार्ड नंबर 68, पुराना पोस्ट आफिस, थाना गोरखनाथ, गोरखपुर का निवासी है। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.सं. 087/2024 धारा 153ए/ 295ए/ 505 2/ 504/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 120बी भादवि व 67 आईटी एक्ट के तहत भिटौली थाने पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार