IND W Vs AUS W 1st ODI: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत, सीरीज में बनाई बढ़त

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2024, 2:11 PM IST
google-preferred

ब्रिस्बेन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को हाल झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 5 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। 

महिला टीम की खराब बैटिंग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। हालांकि, हरमनप्रीत कौर का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम इंडिया 34.2 ओवरों में महज 100 रनों पर ढ़ेर हो गई। भारतीय टीम की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्‍ज ने सर्वाधिक 23 रन की पारी खेली। हरलीन देओल ने 19 और हरमनप्रीत कौर ने 17 रन बनाए। इन तीनों के अलावा सिर्फ ऋचा घोष (14) दोहरी रनसंख्या तक पहुंच पाईं।

इनके अलावा अन्‍य कोई भी महिला बल्‍लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सकी। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया के लिए मेगन शट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है।

आस्ट्रेलिया ने हासिल किया लक्ष्य 

इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16.2 ओवरों में हासिल कर लिया। मेजबान टीम की तरफ से जॉर्जिया वॉल ने सर्वाधिक 46 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, फोएबे लीचफील्ड ने 35 रन बनाए। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ठाकुर ने तीन विकेट झटके। जबकि प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए।