IND vs ZIM: भारतीय टीम ने जिम्‍बाब्‍वे में लहराया तिरंगा, आखिरी टी20 को 42 रन से जीता, 4-1 से सीरीज अपने नाम की

भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 July 2024, 9:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला गया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में जिम्‍बाब्‍वे के कप्‍तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में जिम्‍बाब्‍वे टीम 125 रन पर सिमट गई और भारतीय टीम ने 42 रन से मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। 

Published : 
  • 14 July 2024, 9:17 PM IST