IND vs SL: श्रीलंका सीरीज में उतरते ही धवन ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, बदला 62 साल पुराना इतिहास

भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत आज हो चुकी है। इस सीरीज में शिखर धवन बतौर कप्तान उतरे हैं, और मैदान पर उतरते ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2021, 5:01 PM IST
google-preferred

कोलंबोः श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पिछले 37 साल का एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

धवन भारत की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। धवन ने टॉस के लिए उतरते ही ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। बतौर कप्तान अपने पहले मैच में उनकी उम्र 35 साल 225 दिन है, इस तरह वह इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत की कमान संभालने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए, इससे पहले 1959 में हेमू अधिकारी ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र 39 साल 190 दिन थी।

सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी 

मोहिंदर अमरनाथ- 34 साल 37 दिन
सैयद किरमानी- 33 साल 353 दिन
अजीत वाडेकर- 33 साल 103 दिन

बता दें की भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। कोलंबो में हो रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। श्रीलंका का चौथा विकेट भी गिर गया है। धनंजय डिसिल्वा 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें क्रुणाल पंड्या ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। 24.4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 117-4 है।

Published :