

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल होगा। भारतीय टीम टी 20 वल्ड कप साल 2007 में जीती थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: 'बस एक कदम और छू लो आसमान...', भारतीय क्रिकेट टीम आज साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराने के लिए उतरेगी। ऐसे में 13 साल बाद भारत के पास इतिहास रचने का मौका होगा। ध्यान रहे भारतीय टीम इससे पहले किसी भी तरह का वर्ल्ड कप साल 2011 में जीती थी। ऐसे में उसके पास 13 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताबी सूखा पूरा करने का मौका होगा। वहीं, भारत ने 2007 में पहली बार यह वर्ल्ड कप जीता था।
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने है। खास बात यह है कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
अफ्रीकी टीम 50 ओवरों का वर्ल्ड कप हो या टी20 विश्व कप, वह सेमीफाइनल (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015 और 2023) से आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब यह मिथक टूट गया। यानी 32 साल बाद यह टीम सेमीफाइनल की रेड लाइन लांघ कर फाइनल में पहुंची है।
भारतीय टीम ने 2013 में आखिरी ICC ट्रॉफी जीती थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। तब 2013 में इंग्लैंड को उसी के होमग्राउंड पर फाइनल हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद से भारतीय टीम कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।