IND vs BAN: अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल जारी

बीसीसीआई ने इस साल अगस्त में होने वाले बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। शेड्यूल की जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 4:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल अगस्त में होने वाले बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस दौरे में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।  शेड्यूल के अनुसार, सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी और आखिरी मैच 1 सितंबर को खेला जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार,दोनों टीमों के बीच होने वाली यह भिड़ंत आगामी विश्व कप को देखते हुए बेहद अहम मानी जा रही है। यह दौरा टीम इंडिया के लिए एक अहम परीक्षा की तरह होगा।

मीरपुर और चट्टोग्राम होगा मुकाबला

इस क्रिकेट सीरीज का आगाज 17 अगस्त को मीरपुर में वनडे मुकाबले से होगा। दूसरा वनडे 20 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी वनडे 23 अगस्त को चट्टोग्राम में होगा। वनडे के बाद टी-20 सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त को चट्टोग्राम में होगी। इसके बाद दूसरा टी-20 29 अगस्त को और तीसरा व अंतिम मुकाबला 31 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। सभी मुकाबले बांग्लादेश के घरेलू मैदानों पर दर्शकों की भारी भीड़ के बीच खेले जाने की संभावना है।

2014 के बाद पहली बार सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
  
अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 5 वनडे सीरीज बांग्लादेश में हो चुकी हैं, जिनमें भारत ने तीन और बांग्लादेश ने दो बार बाज़ी मारी है। खास बात यह है कि भारत ने आखिरी बार 2014 में वहां वनडे सीरीज जीती थी, जबकि इसके बाद की दोनों सीरीज बांग्लादेश के नाम रहीं। टी-20 के मोर्चे पर भारत का पलड़ा भारी रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच हुई दो टी-20 सीरीज भारत ने जीती हैं। इस बार भारत बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीत की पुरानी लय को वापस पाना चाहेगा।

IPL और इंग्लैंड सीरीज के बाद बांग्लादेश दौरे की तैयारी 
 
इस समय भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में व्यस्त हैं, जो कि 25 मई को समाप्त होगी। इसके बाद भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो 4 अगस्त तक चलेगी। टेस्ट मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल में होंगे। इसके बाद ही बांग्लादेश दौरे के लिए टीम रवाना होगी, ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म बड़ी भूमिका निभाएगी।

पटौदी ट्रॉफी का बदलेगा नाम 
  
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसी महीने बताया कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज, जिसे अब तक 'पटौदी ट्रॉफी' कहा जाता था, उसका नाम 2025 से बदल दिया जाएगा। 2007 में इस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी और यह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की पहचान बन चुकी है। हालांकि अब ECB इसे नए नाम के साथ पेश करने की योजना बना रहा है। नए नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है।