IND vs BAN: भारत की खराब शुरुआत, रोहित, कोहली पहुंचे पवेलियन

पहले टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने उनका शिकार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2024, 12:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट (First Test) में टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी के साथ-साथ कोहली (Virat Kohli) भी पवेलियल लौट चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट का खेल शुरू हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी (Batting) करने उतरी है।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को प्लेइंग-11 में जगह दी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को तेज गेंदबाज, जबकि जडेजा और अश्विन को स्पिनर्स के रूप में शामिल किया।

जब भारतीय टीम बैटिंग करने क्रीज पर उतरी तो हर किसी को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा कुछ खास करते हुए नजर आएंगे, लेकिन ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि वह महज 6 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट जाएंगे। रोहित पहले टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन का शिकार बने।

बल्ला फेल, नजमुल हुसैन शांतो का बने शिकार

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों में खुद को साबित किया है। 194 दिनों के बाद टेस्ट में वापसी करने वाली रोहित से उम्मीद थी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छा परफॉर्म करेंगे, लेकिन वह रन बनाने में संघर्ष करते दिखे। पहली पारी में रोहित महज 6 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित शर्मा को एक बार मिला जीवनदान 

भारत की बैटिंग लाइन अप की रोहित शर्मा अहम कड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट में पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर हसन महमूद ने ऑफ विकेट पर गुड लेंथ की गेंद फेंकी थी, जो सीम पर पड़कर बाहर की ओर निकली। भारतीय कप्तान हल्के हाथों से इस गेंद पर डिफेंड करने गए, लेकिन स्लिप में वह एक आसान-सा कैच नजमुल को थमा बैठे। एक कप्तान ने इस तरह एक कप्तान का कैच लपकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले रोहित को एक बार महमूद ने पिछले ओवर में डराया था। तब जोरदार अपील हुई थी, लेकिन हिटमैन बच गए थे।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक दूसरे सेशन में राहुल और जयसवाल क्रीस पर डटे हुए हुए हैं। ताजा स्कोर 97-4 हैं।