IND vs AUS: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, संन्यास को लेकर चर्चा हुई तेज

डीएन ब्यूरो

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश है। मेलबर्न टेस्ट में भी हिटमैन मेजबान टीम के कप्तान की गेंद के आगे कमजोर साबित हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा


मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी है। मेलबर्न टेस्ट में जब टीम इंडिया 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो रोहित शर्मा ने एक बार फिर काफी निराश किया। 

रोहित से इस पारी से पहले बड़ी और जिम्मेदारी भरी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह इस बार भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 40 गेंदों में महज 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। 

पैट कमिंस पड़े भारी

इस दौरे पर रोहित शर्मा को जिस गेंदबाज ने परेशान किया, वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं। रोहित ने इस सीरीज में कमिंस का चार पारियों में सामना किया है और कुल 44 गेंदें खेली हैं। इस दौरान हिटमैन सिर्फ 11 रन बना पाए और चार बार आउट हुए। रोहित का कमिंस के खिलाफ औसत तीन से भी कम का रहा है। रोहित शर्मा मौजूदा दौरे की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके है। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर सिर्फ 10 रन रहा है। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, हार का खतरा मंडराया

पिछली 10 पारियों में ऐसा रहा प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, रोहित के पिछली 10 टेस्ट पारियों की बात करे तो वे सिर्फ 120 रन ही बना सके हैं। जिसमें उनकी 52 रनों की पारी भी शामिल है, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान बनाए थे। 

रोहित की लगातार जारी खराब फॉर्म के बाद अब उनके संन्यास की बातें भी तेजी से उठने लगी है।

रोहित के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, किये बड़े बदलाव

पैट कमिंस के खिलाफ कमजोर साबित हो रहे रोहित शर्मा के नाम एक खराब रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। दरअसल, कप्तान का कप्तान को आउट करने के मामले में भी कमिंस शीर्ष पर आ गए हैं। कंगारू कप्तान ने भारतीय कप्तान को टेस्ट में कुल छठी बार आउट किया। इस मामले में उन्होंने रिची बेनॉड और इमरान खान को पीछे छोड़ा। बेनॉड ने टेड डेक्सटर को पांच बार और इमरान ने सुनील गावस्कर को पांच बार आउट किया था।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 










संबंधित समाचार