IND vs AUS: जानिए कौन हैं 19 साल के Sam Konstas, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने स्क्वॉड में शामिल
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमे टीम ने 19 वर्षीय खिलाड़ी को जगह दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। मेजबान टीम ने अपने स्क्वॉड में 2 बड़े बदलाव किए हैं। टीम में 19 साल के सैम कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड में पहली बार मौका मिला है। उनके अलावा जोश हेजलवुड का पत्ता साफ हो गया है। वह चोटिल चल रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जोश की जगह पर झाय रिचर्ड्सन को मौका मिला है। 19 साल के सैम कोंस्टास पहली बार ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी, जो भारत के लिए मुसिबत बन सकता है।
कौन हैं सैम कोंस्टास?
सैम कोंस्टास 19 साल के हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट में अपनी तूफानी बैटिंग से धाक जमा चुके हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस से लेकर सिलेक्टर्स तक को खासा प्रभावित किया है। हाल ही में इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश से खेलते हुए भारत के सभी मुख्य गेंदबाजों के आगे धमाकेदार प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि सैम कोंस्टास को नाथन मैक्सवीनी की जगह मौका मिला है।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में मैच विनर खिलाड़ी की वापसी, रोहित-कोहली को किया था OUT
भारत के खिलाफ लगाई थी सेंचुरी
युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने भारत के खिलाफ पीएम इलेवन की ओर से खेलते हुए 97 गेंदों में 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा था। इसके अलावा सैम ने बिग बैश लीग में भी सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे। उनकी अर्धशतकीय पारी के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ सिडनी ने जीत दर्ज की थी।
अब तक ऐसा रहा है करियर
सैम कोंस्टास ने अब तक खेले गए 11 फर्स्ट क्सास क्रिकेट मैच में 42.23 की औसत के साथ 718 रन बनाए हैं। इसके अलावा 1 लिस्ट A मैच में उन्होंने 10 रन बनाए हैं। वहीं 1 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 56 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, किये बड़े बदलाव
आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ऐलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, झाई रिचर्डसन, ब्यू वेबस्टर, स्कॉट बौलेंड, जोश इंग्लिश