IND Vs AUS: भारत ने 8 विकेट से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, अश्विन ने रचा ये इतिहास

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें भारत ने मैच के चौथे दिन आठ विकेट से जीत दर्ज की। पढ़ें पूरी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम


मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चरमरा गई और मेजबान टीम 200 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 70 रनों का टारगेट दिया था। जिसमें भारत ने मैच के चौथे दिन आठ विकेट से जीत दर्ज की।

15.5 ओवर में अजिंक्य रहाणे के सिंगल के साथ ही भारत ने मेलबर्न टेस्ट अपने नाम कर लिया। भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी भी हासिल कर ली। शुभमन गिल 35 और अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। 

इस मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बेहद खास रिकॉर्ड बनाया है। रविचंद्रन अश्विन ने दुसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में टेस्ट क्रिकेट में बांए हाथ के बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में खेलते हुए 5 विकेट के साथ अभी तक कुल 375 विकेट लिए हैं, जिनमें से उन्होंने 192 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया है।










संबंधित समाचार