IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज की अपने नाम

डीएन ब्यूरो

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराते हुए सीरीज अपने नाम की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम


सिडनी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भारत ने लगभग 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाई। टीम इंडिया ने 2016 से लेकर 2023 तक लगातार 4 बार ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराते हुए अपना दबदबा कायम किया था। हालांकि, इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों की खराब बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया ने सीरीज के साथ इस दबदबे को भी खत्म कर दिया। 

भारतीय टीम तीसरे दिन 

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने सुबह 141/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया था, लेकिन भारतीय टीम ने 16 रन बनाने में आखिरी 4 विकेट गंवा दिए। वॉशिंगटन सुंदर (12 रन) और रवींद्र जडेजा (13 रन), कप्तान जसप्रीत बुमराह शून्य, मोहम्मद सिराज (4 रन) बना सके।

इस पारी में टीम इंडिया के लिए स्कॉट बौलेंड काल बने, जिन्होंने पारी में 6 विकेट झटके। जबकि पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, ये मैच विनर खिलाड़ी हो सकता है बाहर

162 रनों का दिया लक्ष्य 

पहली पारी में मिली 4 रनों की बढ़त लेने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 157 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे मेजबान टीम ने 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। 

ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने नाबाद शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं उस्मान ख्वाजा ने (41 रन) रन बनाए। इसके अलावा स्टीव स्मिथ (4 रन), मार्नस लाबुशेन (6 रन) और सैम कोंस्टास (22 रन) को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेजा।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25

भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत पर्थ में 295 रन की जीत के साथ की थी। हालांकि, इसके बाद से टीम का प्रदर्शन
उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली। वहीं, ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश के कारण मैच ड्रा रहा था।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, हार का खतरा मंडराया

मेलबर्न में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 184 रन से जीत हासिल की थी। अब सिडनी टेस्ट छह विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की। भारत ने पिछली बार यह सीरीज 2014-15 में गंवाई थी। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार