IND vs AUS : पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग XI का किया ऐलान, जानियें किन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका और किसे दी गई जगह

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ के इस रिपोर्ट में पढ़ें किन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में नहीं मिली है जगह और किसे दिया गया है मौका।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2020, 2:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर दी है। 

पहले मैच के लिए टीम में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा को जगह दी गई है। उमेश यादव को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में रखा गया है। 

इसके साथ ही शुभमन गिल, पंत को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पिंक बॉल से होने वाला है। 

प्लेइंग XI के खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं- मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी। 

No related posts found.