Ind vs Aus: जसप्रीत बुमराह के शॉट से चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, मैच से बाहर

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच के पहले दिन चोटिल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन हुए चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन हुए चोटिल


नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय डे नाइट अभ्यास मैच खेल रही है। दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

इस  प्रैक्टिस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल हो गये हैं। दरअसल भारत के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच के पहले दिन गेंदबाजी के दौरान कैमरून ग्रीन के सिर में गेंद लग गई जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

ग्रीन ने चोटिल होने से पहले पहली पारी में भारत के खिलाफ 6.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 

बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब कैमरून अपना 7वां ओवर डाल रहे थे। उन्होंने बुमराह को गेंद फेंकी और उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव लगाया। हालांकि ग्रीन ने इसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर में लगी, जिसकी वजह से वे चोटिल हो गये। 










संबंधित समाचार