Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में दी मात, फिंच-स्मिथ ने दिखाया कमाल

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे के पहले मुकाबले में भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


सिडनीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 374 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (114) और पूर्व कप्तान स्टीवनन स्मिथ (105) के शतकीय प्रहारों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में शुक्रवार को 66 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में 10 अंक मिले।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर दमदार प्रहार करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बड़े लक्ष्य के दबाव में भारतीय बल्लेबाज साफ़ नजर आए और भारतीय टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 308 रन ही बना पायी। हालांकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 74 और हार्दिक पांड्या ने 90 रन बनाकर भारत की हार को कुछ सम्मान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 54 रन पर चार विकेट लिए। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।










संबंधित समाचार