International Flights: अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानों पर बढ़ी रोक, नहीं मिली हरी झंडी
अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर रोक अब बढ़ा दी गई है। इंटरनेशनल उड़ानों को लेकर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने खुद नया आदेश जारी किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः एक ओर जहां घरेलू उड़ानों में वृद्धि हो रही है वहीं दूसरे देशों से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक की तारीख को बढ़ा दिया गया है।
इंटरनेशनल उड़ानों को लेकर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने नया आदेश जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक, भारत से और भारत के लिए शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध की अवधी को बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2020 कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
दो साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनली शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट, इस दिन विदेशी उड़ानों को दिखाई जाएंगी हरी झंडी
महानिदेशालय ने आज एक आदेश जारी कर अवधि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। इसमें स्पष्ट किया है कि कार्गो विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। साथ ही चुनिंदा मार्गों पर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति भी दी जा सकती है।
बता दें कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से बंद है। घरेलू उड़ानों पर भी 25 मार्च से प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन 25 मई से सीमित संख्या में घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कुशीनगर एयरपोर्ट को मिली नई सौगात, जल्द ही..