लालू की बेनामी संपत्ति पर आयकर का शिकंजा, 22 ठिकानों पर हुई छापेमारी

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेनामी संपत्ति पर आयकर विभाग ने छापा मारा। लालू की 1000 करोड़ की संपत्ति को लेकर विभाग ने गुरूग्राम और दिल्ली समेत कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2017, 12:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आयकर विभाग ने अपना शिकंजा कसा है। चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लालू की मुश्किलों में और इज़ाफा होता नज़र आ रहा है।

आयकर विभाग

आयकर विभाग ने मंगलवार को उन्हें एक नया झटका दिया। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों की बेनामी संपत्ति को लेकर गुरूग्राम और दिल्ली समेत कुल 22 ठिकानों पर इनटैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा।

यह भी पढ़ें: चारा घोटाले पर SC का फैसला, हर केस का अलग होगा ट्रायल

लालू के संबंधियों के यहां भी छापेमारी

आयकर विभाग के छापे ने लालू की बेटी और दामाद को भी नहीं छोड़ा। 22 ठिकानों में लालू की बेटी और दामाद भी शामिल हैं। इसके अलावा लालू के सहयोगी पीसी गुप्ता के संबंधियों के यहां भी छापेमारी हुई है।

Published : 

No related posts found.