लालू की बेनामी संपत्ति पर आयकर का शिकंजा, 22 ठिकानों पर हुई छापेमारी
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेनामी संपत्ति पर आयकर विभाग ने छापा मारा। लालू की 1000 करोड़ की संपत्ति को लेकर विभाग ने गुरूग्राम और दिल्ली समेत कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की।
नई दिल्लीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आयकर विभाग ने अपना शिकंजा कसा है। चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लालू की मुश्किलों में और इज़ाफा होता नज़र आ रहा है।
आयकर विभाग ने मंगलवार को उन्हें एक नया झटका दिया। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों की बेनामी संपत्ति को लेकर गुरूग्राम और दिल्ली समेत कुल 22 ठिकानों पर इनटैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा।
यह भी पढ़ें |
प्रधान ने शराब कारोबारियों के पास से बरामद की गयी बेनामी संपत्ति का स्रोत जानना चाहा
यह भी पढ़ें: चारा घोटाले पर SC का फैसला, हर केस का अलग होगा ट्रायल
लालू के संबंधियों के यहां भी छापेमारी
यह भी पढ़ें |
लालू की बेटी मीसा के सीए को ईडी ने किया गिरफ्तार
आयकर विभाग के छापे ने लालू की बेटी और दामाद को भी नहीं छोड़ा। 22 ठिकानों में लालू की बेटी और दामाद भी शामिल हैं। इसके अलावा लालू के सहयोगी पीसी गुप्ता के संबंधियों के यहां भी छापेमारी हुई है।