BHEL सहित कई संस्‍थानों में नौकरी का मौका, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

डीएन ब्यूरो

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। चार अलग-अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैकैंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्‍ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। चार अलग-अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैकैंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कॉपोरेशन

पद का नाम - गैंगमैन (ट्रेनी)

कुल पद संख्‍या - 5000

आवेदन की अंतिम तिथि - 30 मई 2019 

शैक्षणिक योग्‍यता - किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड या संस्‍थान से पांचवी कक्षा में उत्‍तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए

संबंधित वेबसाइट - tnebnet.org/awp/

इन सरकारी विभागों में नौकरी का सुनहरा मौका..विभिन्न पदों पर निकली है बंपर वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन

एचएमटी मशीन टूल्‍स लिमिटेड

यह भी पढ़ें | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क पदों पर भर्ती, ये हैअंतिम तारीख

पद का नाम - इंजीनियर

कुल पद संख्‍या - 38

आवेदन की अंतिम तिथि - 14 मई 2019

शैक्षणिक योग्‍यता - मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या विश्‍वविद्यालय से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंजीनियरिंग में स्‍नातक

संबंधित वेबसाइट - hmtmachinetools.com

चिकित्‍सकीय क्षेत्र में नौकरी खोजने वालों के लिए मौका, मेडिकल सर्विस के 965 पदों के लिए सूचना जारी

ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ऋषिकेश

कुल पद संख्‍या - 255 पद

आवेदन की अंतिम तारीख - 4 जून 2019

यह भी पढ़ें | Govt Jobs: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन विभागों में निकली बंपर भर्तियां

शैक्षणिक योग्‍यता - किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय या संस्‍थान से संबंधित विषय में स्‍नातक या समकक्ष

वेबसाइट : aiimsrishikesh.edu.in

एनआईओएस में कई पदों पर भर्ती, देखें पदों की संख्‍या और आवेदन की अंतिम तारीख

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड 

कुल पदों की संख्‍या  - 27 

पद नाम - इंजीनियर और सुपरवाइजर

आवेदन की आखिरी तारीख - 14 मई 2019

शैक्षणिक योग्‍यता - मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या विश्‍वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्‍नातक या समकक्ष

वेबसाइट - bhel.com










संबंधित समाचार