महराजगंज में शाहीन क्लिनिक एण्ड मैटर्निटी होम का उदघाटन

चौक रोड पर स्थित शाहीन क्लिनिक एण्ड मैटर्निटी होम का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर शमसेर अली, एम. डी.(मेडिसिन) ने रविवार को किया।

Updated : 3 February 2020, 1:04 PM IST
google-preferred

महराजगंज: चौक रोड पर स्थित शाहीन क्लिनिक एण्ड मैटर्निटी होम का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर शमसेर अली, एम. डी.(मेडिसिन) ने रविवार को किया। 

इस दौरान डॉक्टर आशिफ सकील, डॉक्टर नजीबुल्लाह खान, मुख्य चिकित्सक डॉक्टर एस जैनुल आबेदीन व ग्राम प्रधान नसीम खान मौजूद रहे।

सभी चिकित्सकों ने डॉक्टर शाहबाज व डॉक्टर शाहीन को उत्तम प्रबन्धन एवं जनसेवा के लिए धन्यवाद दिया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर अतीकुर्रहमान सिद्दीकी को आये हुए अतिथियों ने मुबारकबाद दी।

Published : 
  • 3 February 2020, 1:04 PM IST