उन्नाव: कांड करे शिक्षक, परेशान रहे छात्र, वाह रे शिक्षक

यूपी के उन्नाव स्थित एक स्कूल में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां शिक्षक एक मासूम छात्र को स्कूल में बंद कर चले गये। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 30 July 2024, 12:54 PM IST
google-preferred

उन्नावः जिले में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित एक स्कूल में छुट्टी के बाद विद्यालय के सभी शिक्षक ताला लगाकर अपने घर चले गये। वहीं कक्षा एक में पढ़ने वाला छात्र विद्यालय के अंदर ही रह गया। बच्चे को रोता देख ग्रामीणों ने इसकी जानकरी शिक्षक को फोन कर दी तो ताला खोलकर छात्र को बाहर निकाला गया। छात्र पूरे डेढ़ घंटे तक कमरे में ही बंद रहा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भुलभुलैया खेड़ा गांव में एक सरकारी स्कूल संचालित है। स्कूल में शिक्षा मित्र और रसोईया भी तैनात हैं।  स्कूल में राधेश्याम का बेटा आदर्श कक्षा 1 में पढ़ता है। बीते सोमवार को स्कूल बंदकर सभी टीचर अपने-अपने घर चले गये, लेकिन आदर्श विद्यालय में ही रह गया।

कक्षा के दरवाजे का ताला बंद होने के चलते छात्र परेशान हो गया और खिड़की पर खड़े होकर रोने लगा। बच्चे की रोने की आवाज सुन उसे शांत कराया गया। इसके बाद मामले की सूचना टीचर को फोन दी गई। आनन-फान में टीचर स्कूल पहुंचे और कमरे का ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला। इस मामले की गंभीरता को देखते हुये बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है। इस मामले में रिपोर्ट मंगवाई है। 

Published : 
  • 30 July 2024, 12:54 PM IST

Advertisement
Advertisement