महराजगंज: सवालों के घेरे में पुलिस, कनाडियन मटर लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा फिर छोड़ दिया

जिले में गैर कानूनी तरीके से कनाडियन मटर की तस्करी चालू है। कुछ दिनों पहले ही यूपी पुलिस ने बड़ी मात्रा में एक तस्कर को पकड़ा था, जो बोरी में कनाडियन मटर नेपाल बॉर्डर पर ले कर जा रहा था। वहीं अब एक मामला सामने आया है जहां पुलिस ने एक तस्करी को पकड़ा तो था, लेकिन कुछ ही समय बाद उसे छोड़ दिया गया था।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 June 2019, 2:29 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हूई थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर बीती रात ट्रैक्टर ट्राली पर लदी कनाडियन मटर पुलिस ने पकड़ा गया है। लेकिन कुछ ही समय बाद उसे छोड़ दिया गया था। इस घटना के बाद से लोगों के बीच इसकी चर्चा चल रही है। साथ ही सिपाहीयों को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: नशे में धुत कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, पूछताछ में जुटी पुलिस

आज सुबह से इस घटना को लेकर काफी चर्चा चल रही है कि पकड़ा गया तस्करी का सामान और तस्करो का कोल्हुई पुलिस ने क्या किया। कोल्हूई पुलिस ने कार्यवाई क्यों नहीं किया।भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों कनाडियन मटर की तस्करी काफी जोरों पर है। बताया जा रहा है कि सीमा पर थोड़ी दूर पर बभनी बड़गो चौराहे से कनाडियन मटर शहर तक पहुंचाया जा रहा है। इस तस्करी में कई गाड़िया लगी हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रात लगभग 1 बजे ट्रैक्टर ट्राली पर कनाडियन मटर लद कर जा रहा था। उसी दौरान कोल्हूई पुलिस ने रात गस्त के समय तस्करो को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया था।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: शौच के लिए निकली नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में जब कोल्हूई एस ओ सतीश सिंह से बात हुई तो उन्होनें इस मामले के बारे में कुछ पता होने से मना कर दिया, कोल्हूई एस ओ ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली खाली थी, उसका 500 रुपये का जुर्माना काटा गया है।

Published : 

No related posts found.