कश्मीर मुठभेड़ में युवक की मौत
जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, "युवक की पहचान जाहिद राशिद गनई के रूप में की गई है। उसे दरबग गांव के पास गोली लगी।"
उन्होंने बताया, "उसे गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।"
बडगाम जिले के दरबग गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने गांव को चारों ओर से घेर लिया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
मुठभेड़ के दौरान क्षेत्र में प्रदर्शन हुए।
प्रदर्शन कर रहे युवकों ने दरबग गांव से तीन किलोमीटर दूर नागम गांव में अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के जवानों पर पथराव किया।
घटनास्थल के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया है। (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें |
बड़गाम: 3 पत्थरबाजों की मौत के विरोध में अलगाववादियों ने किया कश्मीर बंद का एलान