बेतिया कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी बबलू दूबे को अपराधियों ने गोलियों से भूना

डीएन संवाददाता

बिहार के पश्चिमी चंपारण में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को कोर्ट परिसर में कुख्यात बबलू दूबे की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

बबलू दूबे की गोली मारकर हत्या
बबलू दूबे की गोली मारकर हत्या


बेतिया: कोर्ट में पेशी के दौरान पश्चिमी चंपारण के कुख्यात अपराधी बबलू दूबे को दिनदहाड़े गुरुवार को न्यायालय परिसर में अपरधियों ने गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दागी जिसमें से चार सीने पर और एक मुंह पर लगी जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अपराधी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले।

बबलू की सुरक्षा में लगे पुलिस बल मुंह सिर्फ तमाशा देखते रहे। लिहाजा हत्या के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी। कोर्ट में आने जाने वाले लोगों के बैग और बाइक की डक्की जांच की औपचारिकताएं पुलिस पूरी करने लगी।

बढ़ी सुरक्षा

कौन था बबलू

बबलू पूर्वी चंपारण जिले के सिसुवाबथान गांव का रहने वाला था और बिहार पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट का स्वयंभू अध्यक्ष था। बबलू के खिलाफ हत्या, रंगदारी, अपहरण सहित 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनमें सिर्फ हत्या के 35 मामले हैं।

जिला जज अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव, डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार ने मौके पर पहुंच मामले का जायजा लिया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










संबंधित समाचार