Rajasthan: रक्तदान शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान

राजस्थान के गंगानगर में स्व.संजय समदानी की पुणय स्मृति में रक्तदान शिविर और नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया है। इस शिविर में कई लोग उपस्थित रहे। इस दौरान कई लोगों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 8 August 2019, 11:20 AM IST
google-preferred

राजस्थान: गंगापुर में संजय समदानी की स्मृति में स्व.संजय समदानी की पुणय स्मृति में रक्तदान शिविर और नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया है। इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

इस रक्तदान शिविर में 10 महिलाओं सहित कुल 173 रक्तदाताओं ने स्वैछिक रक्तदान कर मानव सेवा के पुण्य कार्य में सहयोग दिया। रक्त का संग्रहण रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसन्धान की अनुभवी टीम द्वारा किया गया। साथ ही निशुल्क जांच व परामर्श शिविर से कुल 230 लोग आए थें।

यह भी पढ़ें: Bhilwara: नागपंचमी पर नाग देवता ने भक्तों को दिए दर्शन, हर हर महादेव से गूंज उठा पूरा मंदिर

शिविर का शुभारम्भ वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश किरण कुमार चौहान, परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश अजमेरा, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल काबरा, प्रांतीय महासचिव संदीप बाल्दी, बी एस एफ के सेकंड इन कमांड अफसर  पारसमल जीनगर,  शाखा अध्यक्ष श्री दिनेश श्रोत्रिय, संरक्षक  सुरेश सिंघवी, समदानी परिवार के  श्रीमति निशाऔर पवन समदानी ने स्वामीविवेकानंद, भारत माता, स्व.शुभकरण  समदानी और स्व.  संजय समदानी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्र गान और वन्दे मातरम के गान के साथ किया था।

Published : 
  • 8 August 2019, 11:20 AM IST

Advertisement
Advertisement