महराजगंज: सड़क चौड़ीकरण के ख़िलाफ़ आम जनता और व्यापारियों का विरोध तेज

सड़क चौड़ीकरण के ख़िलाफ़ आम जनता और व्यापारियों का विरोध तेज होता जा रहा हैं। विरोध करते हुए बड़ी संख्या में लोग जिलाधिकारी के पास पहुंचे। इलाके की जनता और व्यापारियों का ये कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उनके कस्बे को उजाड़ा जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

Updated : 24 June 2019, 3:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सड़क चौड़ीकरण के निर्माण के नाम पर महराजगंज क़स्बे को उजाड़ने के ख़िलाफ़ आम जनता और व्यापारियों का विरोध तेज होता जा रहा है। विरोध करते हुए बड़ी संख्या में व्यापारी ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां एडीएम को ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाई पास बनाने की नितिन गडकरी की घोषणा झूठी हुई साबित

पचासों साल से अपने नम्बर पर क़ाबिज़ हज़ारों व्यापारियों को उजाड़ने की साज़िश की जा रही है, सड़क चौड़ीकरण के कारण कई हजारों परिवार सड़क पर आ जाएंगे। कुछ समय पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ऐलान किया था की बाईपास बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा, लेकिन अब अफ़सरों और ठेकेदारों की नई साजिश नजर आ रही है। नगर को पूरी तरह उजाड़ने पर तुले, मंत्री के ऐलान के बाद क्यों नहीं हो रहा बाईपास का निर्माण??

यह भी पढ़ें: महराजगंज: चौड़ीकरण के नाम पर नगर को उजाड़ने की तैयारी, लगा लाल निशान, उड़े हजारों व्यापारियों के होश

बता दें कि महराजगंज नगर पालिका परिषद का मुख्य बाजार सड़कों के किनारे बहुत पहले से ही बसा है। जिला मुख्यालय को मिलाकर इसकी आबादी एक लाख के लगभग है। महराजगंज कस्बे के लोगों का साफ तौर से कहना यह है कि नगर के मध्य से एकल सड़क का निर्माण होने से महराजगंज नगर के मार्केट के अगल-बगल बने न जाने कितनों आवास पूरी तरह उजड़ जायेंगे और न जाने कितने लोग बेघर हो जायेंगे। साथ ही साथ उनका कहना यह भी कि नगरवासियों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो जाएगा व नगर परिषद में हाइवे के निर्माण से उसके समीप पेड़ो के कटान से पूरा कस्बा प्रदूषणमय हो जाएगा।

 उनका कहना है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने परतावल बाजार में खुले मंच पर एन.एच.के निर्माण के लिए बाईपास सही दिशा व जरिया बताया था, लेकिन उक्त आदेश ठण्डे बस्ते में चले गये। 

Published : 
  • 24 June 2019, 3:01 PM IST

Related News

No related posts found.