मैनपुरी में Mobile छीनना पति को पड़ा भारी, भड़की पत्नी ने पति को बेहोश कर लगाया करंट, क्रिकेट बैट से फोड़ डाला सिर

डीएन ब्यूरो

यूपी के मैनपुरी में एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला
पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला


मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। किशनी थाना क्षेत्र के गांव पदमपुर में एक पति ने अपनी पत्नी का मोबाइल छीन लिया। इस बात से गुस्साई पत्नी ने पति को बेहोश कर बिजली करंट दे दिया। फिर क्रिकेट के बैट से उसके सिर पर कई वार किए। घायल पति की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किशनी थाना क्षेत्र के गांव पदमपुर का मामला है।

गत दिवस प्रदीप ने पुलिस को तहरीर दी है। उसके मुताबिक पत्नी बेबी ने मोबाइल के विवाद में उसके ऊपर हमला किया।

प्रदीप ने आरोप लगाया कि बेबी के पास जो मोबाइल है उससे वह किसी अन्य व्यक्ति से आए- दिन बात करती थी। जिस पर उसने विरोध किया और बेबी के माता-पिता व भाई को घर बुलाकर शिकायत की। उनके कहने पर बेबी का मोबाइल जब्त कर लिया। इसी बात से बेबी इतनी आगबबूला हो गई कि उसने प्रदीप व उसके बेटे अंश पर हमला कर दिया। 

जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पुत्र रामपाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी शादी वर्ष 2007 में बेबी यादव पुत्री दीवान सिंह निवासी शामपुर बिधूना औरैया के साथ संपन्न हुई थी। बीती 18 मई को शाम लगभग 9 बजे उसकी पत्नी ने उसको खाने में कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया, जिसे खाकर वह सो गया। उसी रात लगभग 3 बजे पत्नी ने उसकी जान से मारने की नीयत से बिजली के तार से करंट लगाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। करंट लगने के कारण वह बेड से नीचे गिर पड़ा, उसके बाद भी उसकी पत्नी उसको करंट लगाती रही।

बकौल प्रदीप मेरी चीख-पुकार सुनकर बेटा अंश (14) भागकर आया और उसने प्लग से तार निकाल दिया। लेकिन इसके बाद बेबी ने पास में रखे क्रिकेट बैट से मेरे सिर व शरीर पर कई वार किए जिससे मैं लहूलुहान हो गया।

घायल प्रदीप का इलाज सैफई मेडिकल कालेज में हुआ। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामले पर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।










संबंधित समाचार