महराजगंज में एसपी की सूझबूझ से माने छात्र, इस तरह स्थगित करवाया गया अग्निपथ योजना का विरोध

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस योजना के खिलाफ महराजगंज जनपद में भी छात्रों का एक गुट भी प्रदर्शन को तैयार था। जिन्हें एसपी की अपनी सूझबूझ से मनाया। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रदर्शन को इकट्ठा हुए छात्र
प्रदर्शन को इकट्ठा हुए छात्र


महराजगंज: केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ आज महराजगंज जिले में दर्जनभर से ज्यादा युवा जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन से मिलकर इस योजना के खिलाफ विरोध प्रकट किया। एसपी ने अपनी सूझबूझ से सभी युवाओं को शांत कराया, जिसके बाद युवाओं ने भी प्रदर्शन को टाल दिया।

युवाओं का कहना है कि आर्मी भर्ती के लिए 7 से 8 वर्ष की तैयारी में लगते हैं, जिसमे NCC वाले युवा भी सम्मिलित है। कई लोगों की नियुक्ति हो चुकी है, सिर्फ पत्र मिलना है लेकिन सरकार द्वारा 4 वर्ष के लिए संविदा करने को लेकर आज वह हतास है।

वह चाहते है कि सरकार द्वारा ली गई टूर ऑफ़ ड्यूटी आर्मी की भर्ती वापस लेते हुए पहले जैसे आर्मी की भर्ती कराई जाए।

छात्रों की बात सुनने के बाद एसपी ने उन्हें समझाया। एसपी के समझाने के बाद छात्रों ने अपने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। 










संबंधित समाचार