महराजगंज में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने घर पर सोई महिला को रौंदा, हुई मौत

यूपी के महराजगंज में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। ज्य़ादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2024, 1:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र के महुलानी ग्राम सभा के ओलीबकसपुर निवासी महिला कमलावती पत्नी बैरिस्टर उम्र 55 आज दोपहर का खाना खाकर अपने घर से सटे पेड़ के नीचे अपने बच्चियों के साथ चारपाई पर आराम कर रही थी। इस दौरान लेहड़ा के मामी चौराहे की तरफ़ से एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क मार्ग छोड़कर बीस फुट की दूरी पर सोई कमलावती को रौंद दिया, जिससे उसका सिर पहिये के नीचे बुरी तरह से दब गया, जिससे कमलावती की मौत हो गई। 

डाइनामइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हादसे में मृतका की बेटी रोशनी का हाथ टूट गया। साथ ही शर्मिला नाम की लड़की को घायला अवस्था में सीएचसी बृजमनगंज भिजवाया गया। इस घटना ने लोगों को झंझोड़ कर रख दिया है। मौके पर लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा और क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। काफी देर तक कमलावती का सिर ट्रैक्टर के बड़े पहिये के नीचे पड़ा हुआ है। सूचना पर काफी देर बाद बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। कमलावती का पति बाहर रहकर काम करता है। 

इस घटना के तुरंत बाद ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली को कस्टडी में लेकर कारवाई में लग गई है। पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से जांच कर रही है।

Published :