Accident in Fatehpur: फतेहपुर में तेज रफ्तार ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटका, चालक घायल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में तेज में जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटका गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हाइवे पर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटका ट्रक
हाइवे पर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटका ट्रक


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तेजी रफ्तार से जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटका गया। हादसे के बाद घायल चालक को कड़ी मशक्कत बाद ट्रक के केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मंदिर के पास हाइवे पर तेज रफ्तार में ट्रक लेकर जा रहा चालक सतेंद्र कुमार का ट्रक से नियंत्रण हट गया। अनियंत्रित होकर कानपुर प्रयागराज हाइवे के ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटक गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

यह भी पढ़ें | Fatehpur Accident: तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

ओवरब्रिज पर लटके ट्रक में घायल ड्राइवर घंटों घायल अवस्था में पड़ा रहा। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के मदद से खागा हरदो अस्पताल में भर्ती कराया।

ओवरब्रिज पर लटका ट्रक अगर नीचे गिर जाता तो शायद चालक की जान चली जाती। ओवरब्रिज का रेलिंग के साथ कुछ हिस्सा टूट गया। बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे के आस पास कोहरे के कारण तेज रफ्तार में टूक होने के कारण अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पर लटका गया। ओवरब्रिज पर लटके ट्रक को क्रेन के मदद से उठकर हाइवे से किनारे खड़ा करा दिया गया है। 

घटना पर बोले कोतवाली प्रभारी

यह भी पढ़ें | Fatehpur Accident: फतेहपुर में हाइवे पर डीसीएम पलटी, महाकुंभ जा रहे 6 श्रद्धालु घायल

कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि कोहरे के कारण कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर बने ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटका गया था। चालक को किसी तरह केबिन से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार